उठती लहरों की खामोश चीखें
सपनो को पहना कफ़न
अरमानो को रौंदते किनारों
पर सिसकती बिखरी पड़ी हैं
गुस्सैल हवाएं
चीत्कार करती , उजाड़ती
शोर मचाती वीरान करती
रास्तों से गुज़रा करती हैं
मौन शब्द वाक्य की माला
में अपना वजूद ढूँढ़ते
मूक साँसों में बसें
क्रंदन करते सोये पड़े हैं
अधखुली आँखों में भयावाह सपने
तड़पते, तांडव करते
सब कुछ नष्ट करते
अपनी ही धुन में बड़े चले है
~ २७/१०/२०१५~
©Copyright Deeप्ती
No comments:
Post a Comment