Pages

Thursday, 17 March 2016

सफल जीवन



शांति की राह पे चलते
सच्चाई को बांटते
जीवन का ये कारवां
यूँ ही गुज़रता जाये

प्रेम की एक डोर से
मोती से पिरोते 
जग में अपने
नाम करते जाएँ

आत्म शांति के पूरक
अपना तेज फैलाते
प्रेम की बूंदो से सींचते
जीवन को सफल बनायें

©Copyright Deeप्ती

No comments:

Post a Comment