Pages

Monday, 7 December 2015

शुभकामनायें




लम्हा लम्हा यूँ ही गुज़रे
ये ज़िंदगानी
तेरी पलकों के तले

कतरा क़तरा प्यार का
भिगोता रहे
उम्र भर

तिनका तिनका जोड़ कर
बना अहसासों का
शानदार किला


~07/12/2015~
©Copyright Deeप्ती





1 comment: