Pages

Thursday, 26 February 2015

शुभकामनाएं

ज़िन्दगी के कोने कोने में छिपी अनेक मासूम खुशियां 
ढूंड़ -ढूंड कर जीवन की माला में है पिरोना 

खुशियों के दामन में भरी हैं चंचल मुस्कराहट 
उन्हें अधरों पे उतार दिल में है बसाना 

मुस्कराहट के सीने में धड़कती है ज़िन्दगी 
मधुर गूँज में उसकी जीवन है बिताना। 

~२६/०२/२०१५~ 


Deeप्ती  (Copyright all rights reserved)

1 comment: